ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला -7.

This is the title of the web page
Right Click is disabled for the complete web page.

सामने उम्मीदवार तो वही मगर पार्टी बदल गई!

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में ऐलनाबाद सीट पर इनलो के अभय सिंह चौटाला ने 11922 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। अभय सिंह चौटाला को 57055 वोट मिले, बीजेपी के पवन बेनीवाल 45133 वोट लेकर दूसरे नंबर पर और कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल 35383 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। प्रतिशत के हिसाब से इनलो को 37.86 प्रतिशत, बीजेपी को 29.95 प्रतिशत और कांग्रेस को 23.48 प्रतिशत वोट मिले।

अगर विधानसभा चुनाव 2014 के परिणामों पर चर्चा करें तो उस समय इंडियन नेशनल लोक दल के अभय चौटाला ने 11539 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल को हराया था। अभय सिंह चौटाला को 69162 और भाजपा के पवन बेनीवाल को 57623 वोट मिले थे।

लेकिन ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 में परिस्थितियां बदली हुई हैं। अभय सिंह तो इनेलो में ही हैं जबकि पवन बेनीवाल भाजपा को छोड़कर कांग्रेस से ताल ठोंक रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि 2014 से पहले अभय सिंह चौटाला और पवन बेनीवाल दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू थे। दोनों की दोस्ती मशहूर थी लेकिन राजनीति में न कोई किसी का स्थायी दोस्त होता है न स्थाई दुश्मन। पवन बेनीवाल इस दौरान दो पार्टियां बदल चुके हैं।

लखीमपुर खीरी हत्याकांड की परछाई ऐलनाबाद उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा में भी देखने को मिली। कांग्रेस आलाकमान खासतौर पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों लखीमपुर खीरी नरसंहार के विरोध में उत्तरप्रदेश में फँसे हुए थे अतः कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा सबसे बाद हुई। 

लेकिन पवन बेनीवाल को कांग्रेस का टिकट मिलने से उनके चाचा और ऐलनाबाद से पिछली बार के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल बागी हो गए हैं। भरत सिंह बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए पवन बेनीवाल को गुंडा बता डाला और घोषणा कर दी कि वे पवन बेनीवाल के चुनाव प्रचार के लिए घर से बाहर कदम नहीं रखेंगे।

अब देखना होगा कि कांग्रेस भरत सिंह बेनीवाल  सरीखे नेताओं की भीतरघात से कैसे निपटेगी और अपने प्रत्याशी को किस प्रकार चुनावी वैतरणी पार करवायेगी।


वैसे देश-विदेश में लखीमपुर खीरी नरसंहार के प्रति रोष व्याप्त है और ऐलनाबाद भी इससे अछूता नहीं है। लेकिन कांग्रेस के साथ यहाँ दिक्कत यह है कि इनेलो के स्थानीय विधायक ने तो 27 जनवरी 2021 से ही किसान आंदोलन में पक्ष में इस्तीफा दे रखा है। कांग्रेस को हर जगह इस सवाल का जवाब देना पड़ेगा कि अगर वह किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रही है तो उसने इस आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा दे चुके विधायक के सामने अपना उम्मीदवार खड़ा ही क्यों किया।

चलते-चलते

क्या आप जानते हैं कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से सबसे पहले विधायक वर्ष 1967 में प्रताप सिंह चौटाला चुने गए थे। वे अभय सिंह चौटाला के पिता ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई और अभय सिंह चौटाला के चाचा थे।प्रताप सिंह चौटाला ने यह चुनाव कांग्रेस की टिकट पर जीता था!

ये भी पढ़ें

  • ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला- 1
  •  ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला- 2
  •  ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला- 3 
  • ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला- 4
  •  ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला- 5
  • ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला- 6
  • क्रमशः

    सम्पर्क : 9810995272
    copyright©2021amitnehra All rights reserved


    टिप्पणियाँ

    Topics

    ज़्यादा दिखाएं

    Share your views

    नाम

    ईमेल *

    संदेश *

    Trending

    नींव रखी नई औद्योगिक क्रांति की पर कहलाया किसान नेता

    अहलावत जाट और दो लाख की खाट : ठाठ ही ठाठ

    चौधरी चरणसिंह - एक सच्चा राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री

    आखिरकार छूट गए ओमप्रकाश चौटाला जेल से

    किसानों का वो हमदर्द जिससे काँपती थीं सरकारें - महेंद्र सिंह टिकैत

    एक भविष्यदृष्टा प्रधानमंत्री जिसने रखी डिजिटल इंडिया की नींव-राजीव गांधी

    अलविदा चैम्पियन उड़न सिख

    आखिर कितना उलटफेर कर पाएंगे ओमप्रकाश चौटाला

    12 जून 1975 को ही पड़ गई थी इमरजेंसी की नींव

    राजस्थान के कद्दावर नेता कुम्भाराम आर्य