कोरोना की दूसरी लहर में जो आपको जानना जरूरी है
भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर का कहर जारी है। मार्च 2021 से पहले वाली लहर इतनी जानलेवा नहीं थी जितनी अब है। हाल-फिलहाल में मैंने कोरोना पर कुछ खास नहीं लिखा है जबकि अप्रैल से जून 2020 तक मैंने कोरोना पर 'कोविड-19@2020', 'अजब कोविड-19 के गजब किस्से' और 'COVID-19 DON'T COME AGAIN' नामक तीन पुस्तकें लिखकर विश्वप्रसिद्ध ई कॉमर्स कंपनी 'अमेजन' पर पाठकों के लिए उपलब्ध करवा दी थीं (अब भी आप इन्हें ईबुक के रूप में प्राप्त कर सकते हैं)। जहाँ इनमें 'अजब कोविड-19 के गजब किस्से' में कोविड से जुड़े मनोरंजक किस्से हैं वहीं 'कोविड-19@2020' और 'COVID-19 DON'T COME AGAIN' में इस महामारी के रूप में वैज्ञानिक रूप से विस्तृत जानकारी दी गई है। मेरे अनेक परिजन, रिश्तेदार, दोस्त और परिचित बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि मैं इस बार भी इस महामारी की दूसरी जानलेवा लहर पर भी कुछ लिखूँ। कुछ कह रहे हैं कि लिखो ये कोई बीमारी-विमारी नहीं है, ये जनता को डराने का ढकोसला है। कुछ बड़े आत्मविश्वास से कह रहे हैं कि ये डब्लूएचओ का षड़यंत्र है, कुछ कह रहे हैं कि ये