रक्षक की रक्षा अभियान
एनसीआर मीडिया क्लब ने तायल फाउंडेशन के साथ मिलकर गुरुग्राम में मंगलवार को रक्षक की रक्षा अभियान के तहत मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव की किटों का वितरण किया। इसके तहत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों को फेस शील्ड और गॉगल्स दिए गए। एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, गुरुग्राम के मीडियाकर्मियों को कोरोना किटों का वितरण करते हुए इस अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने कहा कि कोविड-19 की महामारी की कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी भी हाई रिस्क पर हैं। अतः उनको संक्रमण से बचाना क्लब का नैतिक फर्ज है। हिसार के तायल फाउंडेशन ने भी इस बात को समझा और एनसीआर मीडिया क्लब के साथ मिलकर इस प्रोग्राम का आनन-फानन में आयोजन किया। ये भी पढ़ें- 'सोने के खजाने' का पता बताने वाले शोभन सरकार ये भी पढ़ें- COVID19 पर एक माह में दूसरी पुस्तक तैयार, तीसरी की तैयारी अमित नेहरा ने बताया कि इस मौके पर मौजूद सभी मीडियाकर्मियों को कोरोना से बचाव की किटें दी गई हैं और जो मीडियाकर्मी समयाभाव के कारण इनसे वंचित रह गए हैं क्लब उनके लिए भी जल्द ही