संदेश

NCR Club लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रक्षक की रक्षा अभियान

चित्र
एनसीआर मीडिया क्लब ने तायल फाउंडेशन के साथ मिलकर गुरुग्राम में मंगलवार को रक्षक की रक्षा अभियान के तहत मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव की किटों का वितरण किया। इसके तहत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों को फेस शील्ड और गॉगल्स दिए गए। एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, गुरुग्राम के मीडियाकर्मियों  को  कोरोना किटों का वितरण करते हुए इस अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने कहा कि कोविड-19 की महामारी की कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी भी हाई रिस्क पर हैं। अतः उनको संक्रमण से बचाना क्लब का नैतिक फर्ज है। हिसार के तायल फाउंडेशन ने भी इस बात को समझा और एनसीआर मीडिया क्लब के साथ मिलकर इस प्रोग्राम का आनन-फानन में आयोजन किया।    ये भी पढ़ें-  'सोने के खजाने' का पता बताने वाले शोभन सरकार   ये भी पढ़ें- COVID19 पर एक माह में दूसरी पुस्तक तैयार, तीसरी की तैयारी अमित नेहरा ने बताया कि इस मौके पर मौजूद सभी मीडियाकर्मियों को कोरोना से बचाव की किटें दी गई हैं और जो मीडियाकर्मी समयाभाव के कारण इनसे वंचित रह गए हैं क्लब उनके लिए भी जल्द ही

पत्रकारों पर ज्यादतियों के समाचार निंदनीय

चित्र
एनसीआर मीडिया क्लब ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके रविवार को मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस #WorldPressDay गुरुग्राम। एनसीआर मीडिया क्लब ने कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके रविवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब के अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विचार व्यक्त किए।   ये भी पढ़ें- राजस्थान के कद्दावर नेता कुम्भाराम आर्य क्लब के प्रेसिडेंट अमित नेहरा ने कहा कि यह दिन हर वर्ष प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है और यह दुनियाभर की सरकारों को 1948 के मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सम्मान करने और उसे बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। अमित नेहरा ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोविड-19 बीमारी की भयावहता से जूझ रही है। पत्रकार भी इस लड़ाई में कोरोना वायरस को हराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वे फील्ड में जाकर सही और सटीक सूचनाएं देकर लोगों को अफवाहों से बचा रहे हैं।

Topics

ज़्यादा दिखाएं

Share your views

नाम

ईमेल *

संदेश *