क्या कुमारी सैलजा के दो साल पूरे होने देंगे हुड्डा ?
This is the title of the web page Right Click is disabled for the complete web page. (हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर छिड़ी जंग पर विशेष) किस तरह कटा था अशोक तंवर का पत्ता प्रदेश इकाई पर तंवर के हटने का असर कैसे हुई थी कुमारी सैलजा की एंट्री क्यों चल रही है सैलजा हटाने की मुहिम क्या आलाकमान सैलजा को हटा देगा 18 अगस्त 2019 को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राज्य के विधानसभा चुनावों से ऐन पहले कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष को पद से हटाने के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए रोहतक में परिवर्तन महारैली आयोजित की थी और वे अपने मकसद में कामयाब हो गए थे। उस घटना को दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा नए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को हटाने में एक बार फिर से जुट गए हैं। ऐसी नौबत क्यों आई और क्या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदला जा सकता है इसकी चर्चा करेंगे। किस तरह कटा अशोक तंवर का पत्ता गौरतलब है कि रोहतक की परिवर्तन महारैली में न तो सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी का