संदेश

Pokran लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्हाइट हाउस, ताजमहल, कुम्भकर्ण व नवताल का मई कनेक्शन !

चित्र
This is the title of the web page Right Click is disabled for the complete web page. 11 मई  पोखरण-2  पर विशेष व्हाइट हाउस, ताजमहल, कुम्भकर्ण और नवताल नामों का भला मई के साथ भी कोई कनेक्शन हो सकता है ? शक्ति  बम  जी हाँ, ये उन परमाणु बमों के गुप्त कोड थे जिनका भारत ने 11 और 13 मई 1998 को राजस्थान की पोखरण रेंज में परीक्षण किया था। परीक्षण के बाद इन पांचों बमों को शक्ति-1, शक्ति-2 से लेकर शक्ति-5 नाम दे दिए गए। मगर मिशन को सीक्रेट रखने के लिए इन्हें व्हाइट हाउस, ताजमहल, कुम्भकर्ण, नवताल-1, नवताल-2 और नवताल-3 नामों से पुकारा जाता था। क्या आपको पता है कि उस दौरान परीक्षण स्थल पर कुल 6 परमाणु बम ले जाये गए थे लेकिन छठे बम को बिना विस्फोट किये ही रेत के गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया था ? परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों का कहना था कि इस छठे बम के परीक्षण करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी क्योंकि पहले के पाँचों बमों के परीक्षण से आवश्यक नतीजे और आँकड़े प्राप्त हो गए थे। एक और मजेदार बात, परीक्षण में शामिल वैज्ञानिकों ने तीसरे बम का कोड रखा हुआ था कुंभकरण! इसकी खास वजह यह थी कि अप

Topics

ज़्यादा दिखाएं

Share your views

नाम

ईमेल *

संदेश *