ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला-18
शहीद किसान अस्थि कलश यात्रा का उपचुनाव पर असर
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा द्वारा कथित रूप से गाड़ी से कुचल कर मारे गए किसानों की घटना वहां से 800 किलोमीटर दूर स्थित ऐलनाबाद में भी बीजेपी का सिरदर्द बनी हुई है।
दरअसल संयुक्त किसान मोर्चे ने इस हादसे में शहीद हुए किसानों के अस्थि कलश को पूरे देश
में जन-जन तक ले जाने की योजना बना रखी है ताकि देशवासियों को इस लोमहर्षक कांड के बारे में जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में यह अस्थि कलश यात्रा बीते 20 अक्टूबर से ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव में घूम रही है। इसका ऐलनाबाद में समापन 23 अक्टूबर को है, इस अवसर पर गुरनाम सिंह चढूनी स्वंय ऐलनाबाद में मौजूद हैं।
लेकिन इससे पहले इस अस्थि कलश यात्रा में एक और पंगा हो गया। शनिवार की सुबह ज्यों ही यह अस्थि कलश यात्रा गांव गिगोरानी बस अड्डे से नाथूसरी की तरफ जा रहे थी सिरसा की तरफ से आ रही एक कार ने अस्थि कलश वाली बोलेरो गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी में में गुरुद्वारा चिल्ला साहब के सेवादार मलकीत सिंह निवासी रामपुर थेहड़ी व कृष्ण लाल निवासी रामनगरिया बैठे थे। इस हादसे में मलकीत सिंह व चालक कृष्ण लाल को चोटें आई व गाड़ी को नुकसान पहुंचा। इसके बाद वहाँ हंगामा शुरू हो गया कि शायद यह अस्थि कलश यात्रा में विघ्न डालने का कोई षड़यंत्र है। काफी समय बाद जाकर साफ हुआ कि यह कोई षड़यंत्र नहीं बल्कि हादसा ही था।
गौरतलब है कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और इनेलो के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे अतः यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चढूनी बीजेपी को हराने के लिए किसकी फेवर करेंगे। खैर, अभी तो इस उपचुनाव में काफी उतार चढ़ाव आएंगे। तब तक राजनीति के मजे लेते रहिये।
ये भी पढ़ें
क्रमशः
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें